Advertisements kya hai ! Types Of Advertising ! Advertising कितने प्रकार का होता है 2021 ! Advertisements किसे कहते है !

दोस्तों, आप रोज Television और Social Media तो जरूर चलाते होंगे! अगर टेलीविज़न और social का इस्तिमाल करते है तो आपने अक्सर देखा होगा की बीच बीच मे विज्ञापन (Advertisements) चलते रहता है ! इसीलिए आज मैं आप लोगो के साथ विज्ञापन क्या होता है , विज्ञापन कितने प्रकार का होता है , विज्ञापन कैसे करते है, विज्ञापन क्यों जरुरी है इत्यादि सवालों पर बात करने वाले है ! अगर आपको इन सारी सवालों का जवाब जानना है तो Post को अंत तक पढ़े !


Types Of Advertisements 



ऊपर बताये गये सभी सवालों का जवाब जानने से पहले, आपसे मे एक सवाल पूछना चाहता हूँ , तो सवाल ये है की जब भी आप विज्ञापन शब्द सुनते है तो आपके दिमाग़ मे क्या है  और आपके दिमाग़ मे क्या दीखता है ! हमें पता है आपको क्या दिकता होगा ! कोई Celebrity विज्ञापन करते है 😊 ! या फिर Television, YouTube Videos, Facebook Video, Instagram Video जहां आपने विज्ञापन देखा होगा ! अब चले जानते है की विज्ञापन किसी कहते है और कितने प्रकार का होता है !  



विज्ञापन (Advertisement) किसे कहते है ?

किसी उत्पाद अथवा सेवा को बेचने अथवा प्रवर्तित करने के उद्देश्य से किया जाने वाला जनसंचार विज्ञापन (Advertising) कहलाता है। किसी उत्पाद या सेवा को लोगो तक पहुंचाने या लोगो को इसकी अवैश्यकता कराने के उदस्य को ही विज्ञापन कहते है !

आपने देखा होगा जब हम सब कोई वस्तु, उत्पाद या सेवाए का विज्ञापन जब हम किसी अख़बार, टेलीवीज़न इत्यादि मे देखने के बाद, हमारे दिमाग़ मे ख्याल आने लगता है की हमें इसकी जरुरत है और हमें लेना चाहिए ! ऐसा इसलिए होता है क्यूकी विज्ञापन देखने के बाद हमें Psychology हमारे दिमाक पर प्रभाव डालता है !

विज्ञापन ( Advertising ) कितने तरह के होते है ? 

विज्ञापन ( Advertising ) मुख्यता दो तरह के होते है  : 

1. Traditional Advertising ( परम्परागत विज्ञापन )
2. Digital Advertising  ( डिजिटल विज्ञापन )


Traditional Advertising 

- Traditional Advertising का मतलब है पुराने ज़माने के विज्ञापन पद्धति को अपनाकर विज्ञापन करना ही Traditional Advertising कहलाता है ! जब दुनिया मे डिजिटल जैसी कोई चीज नहीं आया था तब लोग अपने उत्पाद, वस्तु या सेवाओं का जानकारी ग्राहक तक पहुंचाने के लिए पुरानी पुरानी पद्धति जैसे NewsPaper, Magazine, Poster, Television, Radio इत्यादि का प्रयोग करते थे और इस तरह से अपने उत्पादों का विज्ञापन करते है ! Traditional Advertising एक पुरानी पद्धति है ! और इसमें खर्च भी बहुत ज़्यदा होता है 

Traditional Advertising कभी ख़तम नहीं हो सकती है! आज भी हमलोग NewsPaper, Magazine, Television देखते है  ! जहां पर आप Advertising किसी ना किसी वस्तु, उत्पाद का जरूर देखते होंगे !


Digital Advertising

- Digital Advertising ( डिजिटल विज्ञापन )  का मतलब किसी भी वस्तु या उत्पाद या सेवाओं को डिजिटल माध्यम ( Google, Yahoo, Bing, Facebook, Youtube, Whats App ) से विज्ञापन करवाना ही डिजिटल विज्ञापन कहलाता है ! दूसरे शब्दो मे हम कह सकते है की डिजिटल विज्ञापन किसी भी उत्पाद को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मदद से उस उत्पाद का विज्ञापन करना ही डिजिटल विज्ञापन कहलाता है ! डिजिटल विज्ञापन आज के ज़माने का नया पद्धति है ! जो आसान और काम खर्च मे आसानी से हो जाती है ओर तो ओर ज़्यदा ग्राहक को आकर्षित करता है ! 


इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ( Electronic Media ) जैसे  - Internet, Google, Bing, Yahoo, Computer, Social Media ( Facebook, Whats App, Instagram, Email etc. )



Traditional Advertising V/S Digital Advertising 

- Traditional Advertising का मतलब किसी भी उत्पाद या सेवा को पुरानी पद्धति जैसे Newspaper, Magazine, Radio, Television etc. से विज्ञापन करवाना ही Traditional Advertising कहलाता है !
जबकि Digital Advertising का मतलब किसी उत्पाद या सेवा को नई तरीके जैसे Internet, Electronic Media, Social Media etc. से विज्ञापन करवाना ही Digital Advertising कहलाता है !

- Traditional Advertising मे अपने उत्पाद या सेवा को किसी खास स्थान या जगह को ही दिखा सकते है
जबकि Digital Advertising मे हम अपने उत्पाद को पूरी दुनिया को दिखा सकते है !

- Traditional Advertising से बहुत काम ग्राहकों को आकर्षित सकते है !
जबकि Digital Advertising मे बहुत ही ज़्यदा ग्राहकों को आकर्षित कर सकते है !

- Traditional Advertising मे बहुत पैसे खर्च करने पड़ते है !
जबकि Digital Advertising मे बहुत ही कम पैसे मे बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलता है !

- Traditional Advertising से हम सिर्फ खास स्थान या जगह को target कर सकते है !
जबकि Digital Advertising से हम दुनियां के किसी भी स्थान या जगह को target कर सकते है 

- Traditional Advertising मे हमें बहुत ही ग्राहक मिलते है !
जबकि Digital Advertising मे बहुत ही ज़्यदा ग्राहक मिलते है !

- Traditional Advertising से सफल होने की काम संभावनाएं मिलती है !
जबकि Digital Advertising से सफल होने की असीमित संभावनाएं मिलती है!


विज्ञापन कैसे करते है - 

- अपने उत्पाद या सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए आपको विज्ञापन एजेंसी से मिलना पड़ेगा और कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे !
विज्ञापन एजेंसी जैसे - Newspaper Agency, Magazine Agency, Television etc.


विज्ञापन क्यों जरुरी है  -

- अपने उत्पाद या सेवाओं को ज़्यदा से ज़्यदा लोगो तक पहुंचाने और बेचने के लिए विज्ञापन की अति अवैश्यकता होती है ! जितना ज़्यदा आप अपने उत्पाद या सेवा को बेचना चाहते है उतना ही ज़्यदा आपको विज्ञापन की जरुरत पड़ेगी !
विज्ञापन करने से आपका उत्पाद या सेवा लोगो को पता चलता है और जब पता चलता है तो आपके ग्राहकों को वाह उत्पाद या सेवा लेने को मन करने लगता है  और जब मन करने लगता है तो ओ लोग आपके उत्पाद या सेवा को खरीदते है ! इसीलिए विज्ञापन अतिआवश्यक है !  


मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप सभी को हमारे इस Post से कुछ मदत मिला होगा तो जरूर कमैंट्स करे ! इससे हमें energy मिलती है ! साथ ही साथ social Media मे share कर दे ! 🙏 



Post a Comment

0 Comments