Advertisements kya hai ! Types Of Advertising ! Advertising कितने प्रकार का होता है 2021 ! Advertisements किसे कहते है !
दोस्तों, आप रोज Television और Social Media तो जरूर चलाते होंगे! अगर टेलीविज़न और social का इस्तिमाल करते है तो आपने अक्सर देखा होगा की बीच बीच मे विज्ञापन (Advertisements) चलते रहता है ! इसीलिए आज मैं आप लोगो के साथ विज्ञापन क्या होता है , विज्ञापन कितने प्रकार का होता है , विज्ञापन कैसे करते है, विज्ञापन क्यों जरुरी है इत्यादि सवालों पर बात करने वाले है ! अगर आपको इन सारी सवालों का जवाब जानना है तो Post को अंत तक पढ़े !
![]() |
Types Of Advertisements |
ऊपर बताये गये सभी सवालों का जवाब जानने से पहले, आपसे मे एक सवाल पूछना चाहता हूँ , तो सवाल ये है की जब भी आप विज्ञापन शब्द सुनते है तो आपके दिमाग़ मे क्या है और आपके दिमाग़ मे क्या दीखता है ! हमें पता है आपको क्या दिकता होगा ! कोई Celebrity विज्ञापन करते है 😊 ! या फिर Television, YouTube Videos, Facebook Video, Instagram Video जहां आपने विज्ञापन देखा होगा ! अब चले जानते है की विज्ञापन किसी कहते है और कितने प्रकार का होता है !
विज्ञापन (Advertisement) किसे कहते है ?
विज्ञापन ( Advertising ) कितने तरह के होते है ?
Traditional Advertising
Digital Advertising
- Digital Advertising ( डिजिटल विज्ञापन ) का मतलब किसी भी वस्तु या उत्पाद या सेवाओं को डिजिटल माध्यम ( Google, Yahoo, Bing, Facebook, Youtube, Whats App ) से विज्ञापन करवाना ही डिजिटल विज्ञापन कहलाता है ! दूसरे शब्दो मे हम कह सकते है की डिजिटल विज्ञापन किसी भी उत्पाद को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मदद से उस उत्पाद का विज्ञापन करना ही डिजिटल विज्ञापन कहलाता है ! डिजिटल विज्ञापन आज के ज़माने का नया पद्धति है ! जो आसान और काम खर्च मे आसानी से हो जाती है ओर तो ओर ज़्यदा ग्राहक को आकर्षित करता है !
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .