दोस्तों अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग मे काम करते होंगे तो, आपने अक्सर FDSA का नाम सुना है ! FDSA क्या है, FDSA क्या होता है , आपकी कंपनी FDSA से रजिस्टर है क्या ? तरह तरह का सवाल आपको सुनने को मिला होगा ! दोस्तों अगर आपको अभी तक FDSA के बारे पता नहीं है तो कोई बात नहीं हम आपको इस POST मे FDSA के बारे मे ही बात करने वाले है ! FDSA को अच्छी तरह से समझने के लिए इस POST को पूरा जरूर पढ़े !
|
FDSA क्या है ? |
FDSA क्या है ?
- FDSA एक प्राइवेट संस्था है जो की डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री का देख रेख करती है ! FDSA का मुख्य उदस्य भारत मे डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस का गज़रूकता बढ़ाना है तथा भारतीय लोगो को डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस के बारे मे ज़्यदा से ज़्यदा जानकारिया उपलब्ध करना है ! FDSA का भारतीय डायरेक्ट सेल्लिंग के गाइडलाइन से कोई मतलब नहीं है ! क्यूकी FDSA का खुद का गाइडलाइन है जो FDSA मेंबर्स के लिए है ! FDSA, सन 2011 ईसवी मे गठन हुआ है ! FDSA भारतीयों के द्वारा शुरू किया गया एक प्राइवेट संस्था है ! FDSA भी IDSA की तरह ही है ! FDSA और IDSA दोनों ही एक प्राइवेट संस्था है और दोनों का मकसद डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को प्रचार प्रसार करना है या जागरूकता बड़ाना है !
FDSA का FULL FORM - Federation Of Direct Selling Association होता है !
क्या डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों को FDSA से Register होना अनिवार्य है ?
- बिलकुल भी नहीं, भारतीय डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों को FDSA से Register होना कोई अनिवार्य नहीं है ! क्यूकी FDSA एक प्राइवेट संस्था है और FDSA का खुद का गाइडलाइन है ! जिसका काम डायरेक्ट सेल्लिंग का जागरूकता बड़ाना है !
डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों को सिर्फ भारत सरकार के गाइडलाइन को follow करना है ! और भारत सरकार के अनिवार्य संस्था से रजिस्ट्रेशन कर लेना है ! जैसे -
1. MCA से Register होना जरुरी है !
2. PAN CARD होना जरुरी है !
3. TIN NUMBER होना जरुरी है !
4. GST NUMBER होना जरुरी है !
5. DIN NUMBER होना जरुरी है !
6. INDIA मे कही भी एक ऑफिस का PERMANENT ऑफिस होना जरुरी है ! जहां पर कस्टमर्स के सवालों का जवाब मिल सके !
7. 24*7 TOLL FREE NUMBER जरुरी है !
8. DPIIT से Register होना जरुरी है !
FDSA के Member कंपनियों के नाम -
Founder Membership -
- FDSA की स्थापना के बाद से उद्योग के लिए संघर्ष कर रही उन 4 कंपनियों को फाउण्डर मेम्बरशिप से सम्मानित किया गया जिन्होंने भारत में डिसिप्लिन्ड डायरेक्ट सेलिंग के FDSA मिशन के लिए अपने संसाधनों को समर्पित किया था। ये सभी कंपनियां फेलो मेम्बर हैं और साथ ही इनकी फाउण्डर मेम्बरशिप भी हमेशा के लिए बनी हुई है।
1. Fashion Suitings Pvt. Ltd.
2. ARL Retail Pvt. Ltd.
3. SARSO BIZNET International Pvt. Ltd.
4. TranzIndia Corporate Network Pvt. Ltd.
Fellow Membership
- FDSA की फेलो मेम्बरशिप उन कम्पनियों के लिए उपलब्ध है जो FDSA द्वारा जारी कोड ऑफ़ कन्डक्ट का पालन करती हैं और मॉडल डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स - 2016 के अनुपालन में हैं। इन कंपनियों पर फेडरेशन द्वारा सख्त निगरानी की जाती है और मेम्बरशिप का वार्षिक नवीकरण उनके संतोषजनक व्यवसाय आचरण और नैतिक कार्यशैली के आधार पर किया जाता है !
1. My Recharge Pvt. Ltd.
2. Unibiz Multi Trade Pvt. Ltd.
3. Oriens Global Marketing Pvt. Ltd.
4. Add Shop Promotion Ltd.
5. MI Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd.
6. Pro Young International Marketing Pvt. Ltd.
7. Ok Life Care Pvt. Ltd.
8. AWPL
9. Dear Life Empower India Pvt. Ltd.
10. Oxi9 Essential Pvt. Ltd.
11. Ayurpower Products Pvt. Ltd.
12. Alex World Class Products Pvt. Ltd.
13. Fortine Smart Life Style Pvt. Ltd.
14. Arya Smart Marketing Pvt. Ltd.
इसे भी पढ़े -
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .