Blogger se paise kaise kamaye 2021! Blogger से पैसे कैसे कमाते है ?

 दोस्तों अगर आप सभी भी Blogger बनना चाहते है और ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हो, तो इस post को पूरा पढ़े ! क्यूकी इस post मे Blogger के बारे मे पूरा जानकारी देने वाला हूँ - आप ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते है ! ब्लॉग कैसे start😊 करे! Post कैसे लिखें etc! ये सारी जानकारिया आपको मिलने वाला है इसीलिए इस post को पूरा पढ़ ले !

Blogger se paise kaise kamaye


तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते है, दोस्तों अगर आप बेरोजगार है और घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप Blogging start कर सकते है ! आप blogging से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है अगर आप लिखने का शौकीन है तो ! Blogging start करने से पहले आपको Blogger के बारे थोड़ा मोडा आधारभूत चीजे पता होना चाहिए ! अगर आपको पता नहीं है तो घबराने की बात नहीं है, मैं आपको बताना वाला हूँ , की एक सफल blogger बनने के लिए किन चीजों का धयान रखे !


ब्लॉग किसे कहते है ? 

- Blog एक तरह का website होता है ! जहां पर लोग अपना knowledge share करते है या लिखते है ! Blog मे लोग अपना एक्सपीरियंस, नॉलेज लिखते है और दुनिया के साथ साझा करते है ! दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की किसी चीज की जानकारी चाहिए तो तुरंत लोग google मे search करने लगते है और हमलोगो को तुरंत वहाँ से कुछ ना कुछ जवाब मिल जाता है ! ये सारे चीजे इसीलिए हो पता है क्यूकी हमारे और आपके जैसा ही कोई blog लिखता है और अपना नॉलेज वहाँ पर share करते है !

दोस्तों बचपन मे अपने dairy जरूर लिखते होंगे, जहा पर आप अपना पसंद की चीजे लिखते होंगे ! जैसे - बहुत लोगो को गाना लिखना पसंद होता है तो, वैसे लोग अपने dairy मे गाना लिखते है, उसी तरह से बहुत सारे लोग शायरी लिखते है, कहानी लिखते है इत्यादि ! ये सारी चीजी तो फिजिकल हो गया, जो पहले करते थे !
इसी तरह से आजकल लोग digital तरीके से लिखते है उसी को Blog कहते है ! आजकल लोग dairy के जगह blog लिखते है ! अब आशा करता हूँ आपको blog अच्छे से समझ मे अ गया होगा ! 


सफल Blogger बनने के लिए इन चीजों पे ध्यान अवश्य दे -

1. एक Niche( विषय )चुने !
2. एक Domain ख़रीदे ! 
3. Blog Website बनाये !
4. Blog Website का seo अच्छे से कर ले !
5. रोज Post करे !
6. Post करने से पहले SEO सेटिंग कर ले !
7. अपने post को सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram, linkedIn, Pinterest etc मे share जरूर करे !
8. लगातार 3-5 महीना तक मेहनत करे !
9. Google Adsense से blog को कनेक्ट कर दे !

Niche

- Niche मतलब एक तरह का subject होता है जिसे आप विषय कह सकते है ! किसी चीज पे blog लिखने के लिए आपको एक Niche चुनना पड़ता है ! इसीलिए जब कभी भी आप blog शुरू करना चाहे, सबसे पहले आप एक अच्छा Niche ( विषय ) को चुन ले !

Domain

- अगर आप सच मे blogger बनना चाहते है तो आप एक domain जरूर ले ले ! Domain आप Hostinger, Godaddy etc से एक अच्छा Domain ले सकते है ! Domain आप . com,. co, . in etc ले ले  ! Domain लेने से आपका blog जल्दी rank कर सकता है ! 

Blog Website

- Blog लिखने के लिए आपको blog website बनाना आना चाहिए ! आप google blogger के मदद से blog वेबसाइट बना ले ! Blog वेबसाइट बनाने के लिए सिर्फ आपको एक Gmail की जरुरत पड़ेगी !

Google Adsense


- Google Adsense मे अपना एक Google Adsense account बना ले ! बाद मे आपको Blog वेबसाइट से Connect करने मे काम आएगा !

दोस्तों अगर आपको हमारे इस post से कुछ सिखने को मिला होगा तो जरूर इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, LinkedIn, Pinterest etc पे share करे ! 🙏 

Post a Comment

0 Comments