Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 2021! Facebook से पैसे कैसे कमाते है 2021

 Facebook से पैसे कैसे कमाते है ?

Facebook

- दोस्तों आप सभी ने तो Facebook के बारे में जरूर सुना होगा और चलाते भी होंगे ! आजकल के युवाओं में तो Social media प्लेटफार्म बहुत प्रचालित भी है ! हर एक के पास social media प्लेटफार्म है! उन्ही में से Facebook, instagram सबसे ज़्यदा प्रचलित है ! दिनभर लोग इसका इस्तिमाल करते रहते है ! फोटो upload करते है, वीडियो upload करते है, किसी के post को share करते है, किसी के post को like करते है, और किसी के post को comments भी करते है ! और इस तरह से लोग अपना किमती समय बर्बाद करते है social media प्लेटफार्म में !

Facebook se paise kaise kamaye 



Facebook क्या होता है -

Facebook एक social media प्लेटफार्म है ! जो की बिलकुल free है ! जहां पर हम लोग अपने दोस्तों रिस्तेदारो के साथ जुड़ सकते है और उनसे बाते भी कर सकते है ! दुनिया में आप किसी से भी फेसबुक के मदत से आप किसी के साथ भी दोस्ती कर सकते है  और उनसे बात भी कर सकते है ! Facebook दूसरे social media जैसे Instagram, LinkedIn, Pinterest etc जैसे ही है !

Facebook से पैसे कैसे कमाते है 

- दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास Facebook में एक account होना चाहिए ! अगर नहीं है तो जल्दी से फेसबुक में Sign Up कर के account बना ले !
Facebook से पैसे कमाने का Option ज़्यदा समय से नहीं है ! Youtube को देखते हुवे, Youtube को टक्कर देने के लिए, Facebook ने भी Facebook Watch का एक option अपने यूजर को दिया ! जहां पर यूजर Facebook Watch में Video Upload कर सके ! और Video को Youtube Video की तरह Monetize कर के फेसबुक से पैसे कमा सकते है !


1. Facebook से पैसे कमाने के लिए यह कार्य करना ना भूले 

A. सबसे पहले Facebook पर अपना एक Account बनाये ! Sign Up करे !

B. एक Niche ( विषय ) को चुने  | जिसमे आप एक्सपर्ट हो  |

C. Facebook में Login करे ! और एक Facebook Page बनाये !

D. अब आपको उस Facebook Page में अपने विषय या Niche के अनुसार Video लगातार Upload करते रहे  | जबतक आपका Video का Views लास्ट 60 दिन में 30000 हो नहीं जाये और 10000 Follwers.
      यही Youtube में 4000 watch time और 1000 मिनिमम subscriber होना चाहिए ! इसीलिए आपको थोड़ा फेसबुक में ज़्यदा मेहनत करना है !

E. Video का size कम से कम 3 मिनट का होना अनिवार्य है !

F. याद रहे आपके फेसबुक page में कम से कम 10000 Follower और 60 दिन में 30000 Views होना अनिवार्य है !

दोस्तों अगर आपने ऊपर बताये गए सभी शर्तो को पूरा कर लिया है तो, आपको अब ज़्यदा कुछ नहीं करना है ! बस Video को लगातार, रोजाना अपलोड करते रहना है और उस video को Monetize कर देना बस जिस तरह Youtube वीडियो को monetize करते है ! इसके बाद से आपके video में Ads आना शुरू ही जाएगा और आपको पैसे मिलना भी शुरू हो जाएगा

How to earn money from facebook


2. Sponsored Post -

- दोस्तों अगर आपके फेसबुक पेज में अच्छे खासे Followers है तो आप Sponsored से भी पैसे कमा सकते है ! Sponsored Post में आपको सिर्फ किसी के Brand को अपने video में उस Brand के बारे बताना है और कुछ नहीं ! इस तरह से आप Sponsored Post कर के पैसे कमा सकते है !

3. Affiliate Marketing से - 

- Affiliate Marketing मतलब, हम किसी के Products को प्रचार कर के सेल करते है तब हमें उस Products के कंपनी के द्वारा कुछ कमीशन मिलता है उसी को Affiliate Marketing कहते है ! 
आजकल इंडिया में Affiliate Marketing बहुत तेजी से बढ़ रही है और लोगो में जूनून भी है Affiliate Marketing करना !
दोस्तों आपको पता होना चाहिए Amazon, Flikart, Snapdel ने Affiliate Marketing Program को लॉन्च किया है ! जहां पर आप Affiliate Marketing Program को Join कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है !  इसके लिए आपको ज़्यदा कुछ नहीं करना है !  बस आपको उनके Products के link को , अपने Facebook में  Post करना है और कुछ नहीं ! जब कभू भी कोई भी person आपके Facebook में उस Product को देख कर उस link को ओपन कर के उस प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको पैसे मिलेंगे, कमिशन के रूप में !
इस तरह से आप Facebook पर Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते है !

4. Facebook Account को बेच कर -

दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग या यूजर अपना Facebook account को बेच कर एक मोटी रकम कमा रहे है ! इसके लिए आपके Facebook Account में अच्छे खासे Follwers होना अनिवार्य है ! जहां पर यूजर आपके Post पर राक्ट करे !

5. Facebook Group से - 

दोस्तों आप सभी Facebook Group से भी पैसे कमा सकते है ! इसके लिए आपके Facebook Group में Members कम से कम 10000 होने चाहिए ! जहां पर आपके group के members active रहे ! Facebook Group में भी आप किसी के Products को Sponsored कर सकते है और पैसे कमा सकते है !

इसे भी पढ़े  -


Post a Comment

2 Comments

If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .