DPIIT क्या है ? Direct Selling New Guidelines 2021 In Hindi
दोस्तों, जैसे की आप सभी direct seller को पता होगा की साल 2016 में हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पहली बार direct selling का गाइडलाइन sep 2016 में लाया गया था |
DPIIT |
इस गाइडलाइन में सभी राज्य को सूचित किया गया था की सभी direct selling कंपनिया गाइडलाइन का पालन करंगे | फिर भी हमारे देश में कुछ फ़्रॉड direct selling कंपनियों ने हमारे देश के भोले भाले लोगो को direct selling का झाशा दे कर लोगो को मुर्ख बनाया और उनलोगो से मोटी रकम ले के फरार हो गया है !
इसी चीज को धयान में रखते हुवे, भारत सरकार ने फिर से एक नया गाइडलाइन लाया हुआ है ताकी हमारे देश के लोगो को ऐसे कंपनियों से बचाया जा सके !
नया गाइडलाइन के अनुसार :-
- किसी भी direct selling कंपनी को भारत में direct selling का काम करने के लिए उसे अब DPIIT से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो गया है |DPIIT (Department Of Promotion Of Industry And Internal Trade) से Registration करना होगा | साथ ही साथ कंपनी का एक Head Office भारत में किसी एक जगह पर सुनिश्चित करना पड़ेगा | कस्टमर्स के लिए 24*7 कस्टमर्स केयर number भी होना अनिवार्य होगा | जहां पर कस्टमर्स या डिस्ट्रीब्यूटर को सलूशन मिल सके और डिस्ट्रीब्यूटर या कस्टमर अपना शिकायत करो सके | DPIIT Registration कंपनी के website में show करना होगा |
Direct Selling कंपनियों के लिए आवश्यक Documents -
1. DPIIT Registration Number.
2. Certificate Of Incorporation.
3. MOA & AOA Certificate.
4. PAN & TAN Card.
5. GST RETURN Certificate.
6. Income tax Return Certificate.
7. Balance Sheet & Audit Report Etc.
8. Records Of Customers And Direct Sellers.
9. Registers Of Direct Sellers.
ऊपर बताये गये सभी डॉक्यूमेंट Direct Selling कंपनियों के लिए आवश्यक है | ये सारे डाक्यूमेंट्स कंपनी के ऑफिस में एक एक कॉपी रहना आवश्यक है |
दोस्तों अगर आप किसी कंपनी में काम करते है, या किसी भी कंपनी में join करने वाले है | तो उसे पहले आप उस कंपनी के उपरोक्त बताये गये सर्टिफिकेट को भी जान ले, की उस कंपनी में उपरोक्त बताये गए सर्टिफिकेट मोहजूद है या नहीं | अगर है तो कोई दिक्कत नहीं आप उस कंपनी को join करो सकते है | अगर नहीं है तो आप किसी के बहकावे में ना नई और ना ही वैसे कंपनी को कभी join करे |
किसी भी कंपनी को join करने से पहले आप उस कंपनी को अच्छे तरीके से जान ले | उस कंपनी के डॉक्यूमेंट को देख ले | आप किसो भी कंपनी को join करते है तो इसमें मेरी लोई जिमेदारी नहीं है | इस Post का उदस्य सिर्फ जानकारी उपलब्ध करना है और ज़्यदा से ज़्यदा लोगो तक aweness फैलाना है | ताकी लोग फ़्रॉड कंपनियों से बच सके |
इसे भी पढ़े -
दोस्तों अगर आपको इस Post से कुछ सिखने को मिला होगा तो अपने टीम में जरूर share करे ! 🙏
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .