SUCCESS STORY
Deepak Bajaj Life & Success Story In Hindi
Deepak Bajaj
Deepak Bajaj |
परिचय-
दीपक बजाज एक बेस्ट सेलिंग लेखक ,अथॉर , Break through , और हाई परफॉमेन्स कोच है। दीपक जी ने 2007 मे बिजनेस करना शुरू किया इससे पहले वो एक इंटरनेशनल कम्पनी मे ४ स्टेट के रिजनर मैनेजर थे, दीपक बजाज जी के पास सबसे कम उम्र मे, 24 साल मे कम्पनी का रिजनर मैनेजर बनने का रिकॉड था जिसमे उनकी एक अच्छी खासी सैलरी थी और सब कुछ अच्छा चल रहा था फिर भी उन्होने नौकरी छोड़ कर नेटवर्क मार्केंटिंग करने का निर्णय लिया। 2007 मे जब उन्होने बिजनेस स्टार्टअप किया तो शुरू के 7-8 महीने बहुुत मुशकिल थे जिस आदमी से उम्मीद थी उसी व्यक्ती ने उनका साथ नही दिया जिन रिस्तेदारो , दोस्तो पर गुमान था उन्होने उनकी बात तक नही सुनी , शुरू के कुछ महीने सिर्फ रिजेक्शन और मजाक से ही गुजरे अपने बहुुत ज्यादा मजाक उडाया बहुुत ना सुननी पड़ी बहुुत ज्यादा मेहनत करने पर भी रिजल्ट कम ही आते थे कभी कभी तो आते ही नही थे उनको बहुुत सारी परेशानियो का सामना करना पडा बहुुत बाते सुननी पड़ी, उनके आस पास के लोग पड़ोसी , परिवार वाले सभी बहुुत ताने मारा करते थे लेकिन दीपक बजाज जी हार मानने वाले लोगो मे से नही थे उनमे कुछ तो ऐसी बात थी जिसने उनके इस बिजनेस मे लगाय रखा और एक सफल बिजनेस मैन बना दिया | हम बात कर रहे है बेस्ट सेलिंग , मोटीवेशनल स्पीकर बिजनेस कोच , दीपक बजाज जी की उन्होने अपनी लीईफ मे 10 लाख से भी ज्यादा लोगो को क्लास दिया है।
जन्म-:
दीपक बजाज जी का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव मे हुआ था , इनके माता पिता गवरमेन्ट जॉब मे थे और गवरमेन्ट स्कुल से उन्होने अपनी स्कुल की पढाई पुरी की। उसके बाद उन्होने हिन्दुस्तान के सबसे अच्छे कॉलेज से M.B.A किया।
Struggle And Success Story -
M.B.A करने के बाद एक मल्टी नेशनल कम्पनी मे उनकी जॉब लग गई एमएनसी मे जॉब लग ने बाद ही उन्हे कम्पनी का ४ स्टेट रिजनर मैनेजर बना दिया गया, उनके काम करने का तरिका इतना शानदार था कि लोग कहते थे कि वो अपने कम्पनी का सबसे Youngest woyf stat बन जायगा | फिर दीपक बजाज जी और उनकी पत्नी ने अपनी खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया| दीपक जी के wife के नाम के आगे डॉ लगता था और वो Government of India research center मे. साइंटिस थी दीपक जी का कहना है कि. उन्होने जब शुरू मे बिजनेस स्टार्टअप किया तो शुरू के दो महीने उनके लिए काफी मुशकिल भरे थे घर वाले , दोस्त सब उनके खिलाफ थे वो लोग कहते थे कि तेरा बिजनेस छः महीने भी नही चलेगा तेरा दिमाग खराब हो गया है तू पैसा देख के पागल हो गया है जितने पैसे तेरे मां बाप के रिटायरमेंट मे मिलेंगे उतने तुझे अभी मिल गय है घर पर एक पंचायत बुलाई गई | उनको समझाया गया लेकिन उन्होने नही मानी फिर उनके घर वालो और रिस्तेदारो को लगा की उनके ऊपर भूत का साया है उनके पकड़ के झाड़ फूक कराने का पलान बनाया गया लेकिन वो अपनी पत्नी के बोलने पर भाग गये ।
बिजनेस जॉइन करने के एक महीने बाद उन्होने अपनी पहली मीटिंग मे अपने १०० दोस्तो को एक होटल के हॉल मे बुलाया था शाम ४ बजे उनमे से सिर्फ दो ही दोस्त आय वो भी शाम साढे छः बजे और कुछ समय बाद कहा दीपक अगर तेरा नाटक खत्म हो गया हो तो हम अपने शाम के Daily Program ,मे चलते है और दूसरी मीटिंग मे उन्होने करीब २०० लोगो को बुलाया था जिसमे से सिर्फ २-३ लोग ही आय और कहा की तुमने क्या नाटक लगा रखा है उसके बाद दीपक जी के लगा की उन्हे ये बिजनेस छोड़ देना चाहिए उनके लिए ये है ही नही सारी , Training Government Job के लिए है वो बिजनेस के लिए बने ही नही है बिजनेस करना वाले कोई और ही लोग होते है लेकिन उनके सपनो ने ऐेसा करने नही दिया।दीपक. सर कहते है कि दो सालो मे उनकी कुछ खास इनकम नही हुई थी उन्होने अपनी सारी जमापुंजी खो चुकी थी सिर्फ उनके बर्तन ही बिकने बाकी थे उनके पास एक छोटे से कार थी जिसमे वो अपने खाने के लिए भूने हुए चने रखते थे और अपनी कार मे तकिया और कम्बल हमेशा रखते थे कि पता नही कहा रात हो जाय और सोना पड़ जाय वो रात को सफर किया करते थे ताकि रूम न लेना पड़े जब वो हफ्ते के एक हजारो भी नही कमाते थे तब वो लोगो को कहते थे. कि एक दिन लाखो करोडो कमाऊंगा और बड़ा आदमी बनूंगा ।और आज वो 10-12 साल बाद भारत के सबसे टॉप नेटवर्क मार्केटर वर्कर और अर्नर में से एक है। दीपक जी ने अपने 10 साल के एक्सपेरियंस से नेटवर्क मार्केंटिंग के ऊपर एक पुस्तक लिखी है जिसका नाम है Earning Networking Business,इनका Deepak Bajaj नाम से यू ट्यूब चैनल भी है जिसमे वो लोगो को self improvement और Network marketing के बारे में बताते है ।
इसे भी पढ़े -
3. Sagar Sinha
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .