SUCCESS STORY
Sandeep Maheshwari Success And Struggle Story
Sandeep Maheshwari-:
India के सबसे मशहूर Entrepreneur और हजारो,लाखो लोगो को सफलता हासिल करवाने वाले मार्ग दशर्क और कोई नही बल्की संदिप महेश्वरी है। संदिप महेश्वरी जी ने बहुुत ही साधारण शुरुअात की और अनेक मुश्किलो का सामना भी किया पर उन्होने कभी हार नही माना और आगे बढते रहे और आखिर मे सफलता ने उनका दरवाजा खटखटा ही दिया वो अपनी असफलता से मिली अनुभव को लोगो मे बांटते है,और उनकी मार्ग दशर्क की भूमिका निभाते है।आज हम संदिप महेश्वरी जी के जिन्दगी के पूरा सफर के बारे में बात करेगे।
परिचय-:
संदिप महेश्वरी जी का जन्म 28 सितम्बर 1980 मे दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था,उनके पिता जी का नाम किशोर महेश्वरी और माता का नाम शंकुतला रानी महेश्वरी है, उनके पिता का एल्युमिनियम का बिजनेस था उनकी प्रांरम्भिक पढाई दिल्ली में हुई और किरोरिमल कॉलेज से तीन वर्ष (Graduation Complete) होने से पहले ही छोड़ दिया।
Struggle & Success Story-:
संदिप महेश्वरी जी बडे़ ही खुश मिजाज और शरारती स्वाभाव के थे उनकी मां का कहना है कि संदिप जी की हमेशा complain आया करती थी और वो पढाई मे भी बहुुत अच्छे थे और हमेशा अच्छे नम्बरो से पास हुआ करते थे जब ये10वींclass में थे तब ही इनके पिता का बिजनेस बंद हो गया जिसके वजह से उनके ऊपर घर की सारी दिम्मेदारी आ गई और परिवार की मदद करने के लिए उन्होने P.C.O और छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया वो सुबह शाम P.C.O मे बैठा करते थे और सही से उन्होने अपने परिवार की मदद करनी शुरू की , इसी संर्दभ मे एक कवि ने क्या खुब है. कहा
-"जिस उमर मे खेल कुद ,मौज -मस्ती ,पढाना -लिखना है, उस उमर मे इस ने बस्ता छोड़ परिवार को संम्भाला है।"
जब ये 11वी क्लास में आय तो उन्हे नेहा नाम की लड़की से प्यार हो गया जिनसे आगे चल कर शादी भी करी , पर जब संदिप जी ने 12वी पास किया तो उन्हे पैसे कमाने की ईच्छा हुई और उन्होने कई प्रकार के काम करना शुरू किया जैसे - उन्होने कई तरह के घरेलु सामान बेचना शुरू किया जैसे-liquid shop sale किया और इसी पैसे से वो अपने घर की मदद करते थे फिर उन्होने किरोरिमल कॉलेज से B.com करने की शुरुअात की जहां वो मॉडलिंग भी करते थे वही उन्हे photography का भी शौक होने लगा उन्हे photography में modeling से ज्यादा मजा आने लगा पर परिवार की , financial problems की वजह से उन्होने कॉलेज पूरा नही किया और दो साल मे ही छोड़ दिया फिर उन्होने मॉडलिंग करी पर वो ये महशुस कर पा रहे थे कि मॉडल को अच्छे मुकाम नही मिल रहा था।इसलिए उन्होने मॉडलिंग छोड़ के MASH AUDIO VASULS P.V.T L.T.D नाम की company खोला जिसमे वो लोगो का podfodio बनाते थे पर इनकी ये कोशिश भी नाकाम रही और कुछ महीने के बाद वो company भी बंद हो गई , संदिप जी ने घर के हालात सुधारने के लिए एक मल्टी लेवल कम्पनी join करी और वो उसमे भी ज्यादा समय तक काम नही कर पाये और आखिर मे उन्होने वो company भी छोड़ दी फिर तीन दोस्तो के साथ मिल कर सन् 2002 में एक कम्पनी खोला पर वो भी छः महीने में बंद हो गई जिसके बाद उन्हे बहुुत दुख हुआ पर इसके बाद भी उन्होने हार नही माना और अपनी असफलताओ को लोगो के साथ शेयर करते हुए एक किताब लिख डाला पर वो भी कामयाब न हो पायी पर वो भी हार मानने वाले लोगो मे से नही थे और photography करनी शुरू कर दी ।और अकेले ही photo shoot करना शुरू कर दिया वो किसी कि भी फोटो खींचने लगाते थे, और सन् 2003 मे उन्होने world record बनाते हुए 10,000 photos shoot किये दिये बाद मे ,linika book of world record मे भी डाला गया और इसी कला को और आगे बढाने के लिए एक website बनाने का निर्णय किया जिसमे वो Indian model's और India photographer की तस्वीर डालते थे। उन्होने इसकी शुरुअात करते हुए image Bazar नाम की website बना
ई और इसकी विकास उतनी नही हुआ जितना वो सोच रहे थे जितना चाह उन्होने इसमे लगाई थी जिस वजह से उन्होने पूरी जान इसमे लगाई और website मे कुछ changs किये और इसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़ के नही देखा और ऊचाईयों को छुना शुरू कर दिया और website बढती चली गई अंत मे संदिप जी ने अपनी नाकामयाबी सबसे सामने रखा और लोगो को एक मार्ग दशर्क देना शुरू किया अब वो दुनियां की सबसे अच्छे motivational videos ,बनाते है और सच्चाई का आईना रखते है ताकि उन्हे वो सब न झेलना पड़े जो संदिप जी ने झेला है।"दुनियां को पिरोया उसने एक तस्वीर मे और पूरे संसार को उसने ये दिखाया था,
शायद यही लिखा था उसकी तकदीर मे जो जमीन से उठा कर उसने फलक तक पहुंचाया था।"
Sandeep maheshwari- wife-
संदिप महेश्वरी जी की पत्नी का नाम नेहा महेश्वरी है इनको दो बच्चो भी है एक लड़का और एक लड़का इनके बेटे का नाम Hriday है।
Income- 10 करोड़ image Bazar furnoverइनके you tube channel मे 13million subscribers , Instagram मे 1.5 millions followers,T Twitter-3317followers ,FB-11,268,263 followers है।
इन्हें भी पढ़े -
पढने के लिए नाम के ऊपर क्लिक करे |
1 . सागर सिन्हा
4 . सोनू शर्मा
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .