Sagar. Sinha Biography in hindi

 Sagar sinha : -

Sagar Sinha 


आज हम एक एेसे इंसान के बारे में बात करने जा रहे है,जो एक समय मे बिना सैलरी के काम करने को मजबूर थे और आज वो भारत के सबसे पॉपूलर नेटवर्क मार्केंटिंग टरेनर और मोटीवेशनल स्पीकर मे से एक है।हम बात कर रहे है सागर सिन्हा जी के बारे में जो कि एक सफल बिजनेस मैन और नेटवर्क मार्केटर है।

परिचय-


सागर सिन्हा जी का जन्म बिहार के भागलपुर मे हुआ था ये बच्चपन मे बहुुत ही ज्यादा शरारती स्वाभाव के थे और इनके माता पिता जी के मना करने के बावजुद भी ये गांव के पास वाले नदी मे तैरने जाया करते थे।जबकी इनके माता पिता को डर लगा रहता था कि उनका बेटा कही नदी मे डुब ना जाय।इनकी प्रांरम्भिक पढाई बिहार के ही एक स्कुल से हुई थी फिर उसके बाद सागर सिन्हा जी दिल्ली आ गए अपना Graduation complete करने के लिए सागर सिन्हा जी इंनजिनियर के स्टुडेंट थे इंनजिनियर कमप्लिट करने के बाद जब इनकी नौकरी लगती है तो उस समय इनको सैलरी बिल्कुल भी नही मिलती थी, परन्तु सागर सिन्हा जी तब भी उस कम्पनी मे काम करते थे क्योकि सागर सिन्हा जी को अनुभव और एक्सपेरियंस चाहिए था उस कम्पनी मे लगभग. 8 महीने तक उन्होने बिना सैलरी के काम किया | उसके बाद एक एक करके उनका परमोशन होता चला गया और भारत की बड़ी से बड़ी टेक कम्पनी ने उनके हायर करना शुरू कर दिया।


नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव 


सागर सिन्हा जी ने एक समय बाद जॉब करते करते नेटवर्क मार्केंटिंग बिजनेस करना स्टार्ट कर दिया था तो उन्होने 25लाख रूपए ठुकरा कर नेटवर्क मार्केंटिंग मे ही अपना फुल करियर मान लिया था सागर सिन्हा जी का नेटवर्क मार्केंटिंग बिजनेस 2साल मे मोटीवेशनल स्पीकर और जोश के कारण बहुुत तेजी से बढा परन्तु वो मोटीवेशनल और जोश कहां तक टीक पाता जिसमे एजुकेशन नही था और 2साल के बाद सागर सिन्हा जी की टीम बिखर गई और इनका बिजनेस जीरो मे आगया था अपनी टीम को बिखरते देख कर और अपनी नेटवर्क मार्केंटिंग बिजनेस जीरो मे आते देख सागर सिन्हा जी बहुुत निराश हुए पर इसके बाद भी उन्होने हार नही माना और संकल्प लिया कि मै फिर से सीखते हुए एजुकेशन को सीखते हुए काम करूगां और अपनी टीम को फिर से खडा करूंगा और २साल  के बाद उन्होने अपनी टीम डाउन लाईन के साथ खडी की थी सागर सिन्हा जी को नेटवर्क मार्केंटिंग का ground level का नॉलेज था और उन्होने उस नॉलेज को  लोगो मे शेयर करना  शुरू कर दिया| Youtube channel से और सागर सिन्हा जी इतना अच्छा नॉलेज अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से लोगो को दे रहे है और देखते ही देखते उनके साढे ४ लाख से ज्यादा subscriber हो चुके है और सागर सिन्हा जी आज Empowering Brian Pvt.Ltd company के Founder & CEO है और उनका फेवरेट बुक है THE THIRD ALTNATIVE और favorite kotation है वो है सोच बड़ा, जो इंसान एक समय मे बिना सैलरी के काम करने को मजबूर था और जिनका बिजनेस बहुुत तेजी से आगे बढाने के बाद जीरो पर आगया और उसके बाद भी वो व्यक्ती भारत का सबसे पॉपूलर नेटवर्क मार्केंटिंग टरेनर मे से एक हो सकता है तो आप क्यो नही सागर सिन्हा जी के कामयाबी का रहस्य है उनका learning attitude ।

Sagar Sinha Ji- Transformational Speaker & Human Physiology , Sale Booster , Corporate Leadership Consultant, Business Coach, Life Coach Master हैं।


इन्हें भी पढ़े : 

पढने के लिए नाम पर क्लिक करे - 

Post a Comment

0 Comments