Types Of Direct Selling In Hindi 2021

 Types Of Direct Selling In Hindi 2021

Types of direct selling


- डायरेक्ट सेल्लिंग एक अमेरिकी कंपनी के द्वारा आपने प्रोडक्ट्स को मार्केटिंग और बेचने के लिए किया गया था !
डायरेक्ट सेल्लिंग में उपभोक्ता ही विक्रेता और विक्रेता ही उपभोक्ता होता है !
इसमें हर एक व्यक्ति पहले उपभोक्ता बनता है और वही उपभोक्ता बाद में विक्रेता बन जाता है ! और प्रतियेक व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदकर आगे बेचता रहता है और मुनाफा कमाता रहता है !

डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में सबसे आगे अमेरिका, कनाडा, जापान, साउथ कोरिया और चाइना सबसे आगे है !

सन 1995 में पहली बार डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस भारत में आये ! और पहला कंपनी Amway बना !

FICCI - KPMG REPORT


FICCI - KPMG के अनुसार डायरेक्ट सेल्लिंग 2025 तक 64500 करोड़ का बिज़नेस हो जाएगा !

जितने भी लोग आज नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर रहे है उन सभी के लिए बहुत अच्छी खबर है कि 2025 में डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री 64500 करोड़ कि हो जाएगी !

FICCI - KPMG के REPORT के अनुसार हम कह सकते है कि आने वाला समय उन लोगो के लिए है जो नेटवर्क मार्केटिंग करो रहे है और करना चाहते है ! क्यूकी नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य बहुत अच्छा होने वाला है ! डायरेक्ट सेल्लिंग ही एक मात्र ऐसी INDUSTRY है जो बेरोजगारी को ख़तम कर सकती है !
अगर आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में है तो लगे रहिये क्यूकी आपका ज़िन्दगी बदलने वाली है आने वालो टाइम में !

 

 Types Of Direct Selling


डायरेक्ट सेल्लिंग दो प्रकार के होते है -
1. SLM (Single Level Marketing )
2. MLM ( Multiple Level Marketing )

Single Level Marketing - SLM डायरेक्ट सेल्लिंग का ही एक हिस्सा है ! जिसमे कोई भी प्रोडक्ट को ग्राहक तम सीधे मैन्युफैक्चरिंग से ग्राहक तक पहुंचाया जाता है ! इसमें व्यक्ति खुद कंपनी से जुड़ते है और हर एक सेल पे मुनाफा कमाते है !
इसमें आप अन्य लोगो को जोड़कर उससे सेल करा करो आओ मुनाफा नहीं कमा सकते है !
SLM में आप को मुनाफा कमाने के लिए हर बार आपको प्रोडक्ट सेल करना पड़ता है ! और आप SLM में आप कभी भी PASSIVE INCOME नहीं कमा सकते है !

Multi Level Marketing -  MLM डायरेक्ट सेल्लिंग का दूसरा प्रकार है ! इसमें हर एक व्यक्ति पहले ग्राहक बनता है और फिर वही व्यक्ति बाद में डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और आगे आपने दोस्तों, रियश्तेदारों या किसी को कस्टमर को प्रोडक्ट्स सेल करो के मुनाफा कमा सकता है ! MLM में आप अगर हर बार प्रोडक्ट्स सेल नहीं करते है फिर भी आपको income आ सकता है और आप अच्छे से पैसे भी कमा सकते है ! क्यूकी MLM में आप लोगो को आपने निचे बिज़नेस पार्टनर बना के उससे आगे भी इसी तरह उसकी भी बिज़नेस पार्टनर बनाने के लिए बोल सकते है और जब भी आगे कोई भी प्रोडक्ट्स सेल करता है तो आपको income आ सकता है !

MLM कि सबसे अच्छी बात है कि आप MLM में PASSIVE INCOME कमा सकते है जो कि आप SLM में नहीं कमा सकते थे !

MLM के प्लान
1. BINARY PLAN
2. GENERATION PLAN
3. HYBRID PLAN
4. PARTY PLAN
5. RAINBOW PLAN
6. MATRIX PLAN etc.

MLM कंपनी अपने अनुसार प्लान का सिलेक्शन करती है और बिज़नेस करती हैhtml

इसे भी पढ़े -
1. 7 Injection In Direct Selling - https://www.manonmission.co/2021/03/7-injection-in-direct-selling-business_5.html

2. Indus Viva Scam - https://www.manonmission.co/2021/03/indus-viva-scam-indus-viva-fraud.html

3. Ponzi Scheme In Hindi - https://www.manonmission.co/2021/02/ponzi-scheme-in-hindi-2021.html

दोस्तों अगर आपको हमारे इस Post से आपको थोड़ी से भी मदद मिलि होंगी या फिर आप मेरे इस post से कुछ सीखा मिला होगा तो जरूर हमारे इस post को Share करे  🙏


Post a Comment

0 Comments