DIRECT SELLING
Pyramid Scheme क्या है ?
पीरामिड स्कीम क्या है -
- पीरामिड स्कीम एक Fraud बिज़नेस स्कीम है | जो लोगो को बहला फुसला के अपने कंपनी के जाल में फसाते है और लोगो का पैसा लुटते है | जो कि एक illegal काम है और भारत सरकार ऐसे कंपनी को रोक भी लगा रहे है ताकी लोगो का पैसा ना फसे | फिर भी कुछ लोग समय समय में पीरामिड स्कीम मार्केट में ले के आते रहते है और लोगो को फसाते रहते है | पीरामिड स्कीम का लक्ष्य होता है कि जल्दी से जल्दी मार्केट से पैसा बनाये और रफूचक्कर हो जाये | पीरामिड स्कीम Money Circulation करती है जो कि लोगो का ही पैसा होता है | ऐसे कंपनियों के पास नाम मात्र का प्रोडक्ट होता है | जो सिर्फ दिखावे के लिए होते है |
Pyramid Scheme |
पीरामिड स्कीम में लोग कैसे फसते है -
- पीरामिड स्कीम में लोग आसानी से फस जाते है | क्यूकी पीरामिड स्कीम भी MLM कंपनियों कि तरह होती है | देखने में पीरामिड स्कीम और MLM कंपनियों दोनों एक जैसे होते है और ज़्यदा लोगो को लुभाने के लिए ज़्यदा पैसे distribute करते है | इसी लालच में लोग JOIN कर लेते है | और इसीलिए भोले भाले लोग पीरामिड स्कीम में फस जाते है | क्यूकी पीरामिड स्कीम हमेशा MLM कि कि पावर का इस्तिमाल करते है और खुद को MLM बता के काम करते है | इसीलिए लोग फस जाते है क्यूकी MLM कम्पनिया LEGAL होती और लोग अच्छे खासे कमाते है इसीलिए लोग MLM समझ के JOIN कर जाते है और बाद में पता चलता है कि फस गये है |
पीरामिड स्कीम को कैसे पहचाने और कैसे बच्चे -
- पीरामिड स्कीम को आप आसानी से पहचान सकते है | क्यूकी पीरामिड स्कीम अक्सर लोगो से ज़्यदा मुनाफे का बात करते है | पीरामिड स्कीम कंपनियों के पास नाम मात्र का प्रोडक्ट होते है जो सिर्फ लोगो को दिखाने के लिए होते है | ऐसे कम्पनिया अक्सर कही से भी सादा स प्रोडक्ट्स लाते है और लोगो को sell कर देते है | जैसे - 100 rs का प्रोडक्ट्स को 2000-3000 rs में बेचते है |
इसीलिए ऐसे कंपनियों से बचने के लिए हमेशा उस कंपनी के प्रोडक्ट को देखे और अगर आपको लगे कि प्रोडक्ट कि क्वालिटी बहुत घटिआ है तो ऐसे कंपनियों में JOIN बिलकुल भी ना करें वरना अगला शिकार आप होंगे |
यहाँ में आपको कुछ पीरामिड स्कीम कंपनियों का नाम बता रहा हूँ जिनके पास नाम मात्र के प्रोडक्ट थे | और लोगो को अपने झांसे में लेते गए |
अपने Future Maker कंपनी का नाम जरूर सुना होगा | यह कंपनी india में सबसे तेजी के साथ Grow करने वाली कंपनी बन चुकी थी क्यूकी लोगो को ज़्यदा लालच दे रहे थे और बदले में लोगो से मोटे रकम लूट रहे थे | यही कारण था कि Future Maker India में सबसे तेजी के साथ फैला | लेकिन बाद में इसका रिजल्ट क्या हुआ सभी को पता होगा | और ये कंपनी आज बंद बड़ी है और लाखों लोगो का पैसा फसा पड़ा है |
इसी तरह का एक जानी मानी कंपनी थी eBiz | यह कंपनी भी पीरामिड स्कीम कि तहत चल रही थी जो स्टूडेंट को अपना कोर्स sell कर रहा था जो Internet पे free मिल जाती है लेकिन eBiz कंपनी अच्छी खासी मोटी रकम लूट रही थी | जिस कारण आज ये कंपनी भी बंद पड़ी है जबकि eBiz कंपनी पिछ्ले 20 सालो से भारत देश में चल रही थी |
अपने अक्सर एक कहावत सुना होगा बुरे काम का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है |
दोस्तों अगर मेरे इस पोस्ट से आपको कुछ सीख मिला होगा तो जरूर अपने दोस्तों के साथ Share करें और Comments करें 🙏
इसे भी पढ़े -
1. 4'C Direct Selling क्या होता है - https://www.manonmission.co/2021/02/4c-in-direct-selling-in-hindi.हटम्ल
2. Job V/S Business In Hindi - https://www.manonmission.co/2021/02/job-vs-business-in-hindi.हटम्ल
3. Benefit Of Network Marketing हिंदी में - https://www.manonmission.co/2021/02/benefit-of-network-marketing.html
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .