4C In Direct Selling In Hindi
4'C In Direct Selling In Hindi
- 4'C का इस्तिमाल डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हो | ओर अपने बिज़नेस को Grow कर सकते है |
4'C In Marketing |
4'C इस प्रकार है -
1. CUSTOMERS
2. COST
3. COMMUNICATION
4. CONVENIENCE
चलिए अब 4C को बारिकी से समझते है -
1 CUSTOMERS - Customers मतलब ग्राहक | ग्राहक किसी भी बिज़नेस के लिए आधारभूत होता है | बिना ग्राहक के हम कोई भी बिज़नेस कि कल्पना नहीं कर सकते है | इसीलिए ग्राहक किसी भी बिज़नेस के लिए बहुत ही महत्पूर्ण है |
इसीलिए जब कभी भी आपको अपने ग्राहक या प्रॉस्पेक्ट से मिलते हो तो, उसके सामने अपने Products कि बाते छोड़ के, Customers कि जरूरत कि चीजों पर Focus करो | ओर समझने का कोशिश करो कि | आखिर Customers को चाहिए क्या | अगर ये समझ गए तो सोच लीजिये काम आसान है |
ओर अगर Customer कि जरुरत कि प्रोडक्ट्स आपके पास नहीं है तो, हम आसानी से ग्राहक के मन को अपने प्रोडक्ट्स कि ओर ला सकते है |
2. Cost - Cost मतलब लागत | लागत किसी भी प्रोडक्ट के लिए बहुत जरुरी होती है | किसी प्रोडक्ट कि मूल्य कम होती है तो किसी कि बहुत अधिक | मूल्य के अनुसार प्रोडक्ट्स कि क्वालिटी भी होती है |
इसीलिए कभी भी प्रोडक्ट्स कि लागत ओर मूल्य में कंफ्यूज नहीं होना चाहिए | नहीं तो नुकसान झेलना पड़ सकता है | क्यूकी किसी भी प्रोडक्ट्स कि मूल्य उसके लागत से अधिक ही होना चाहिए |
3. Communication - Communication का मतलब होता है संचार, या दो लोगो के बीच में आपसी बात चित | Communication एक ऐसी चीज है, जो बिगड़े से बिगड़े काम भी बना देते है | इसीलिए Communication हर किसी को सीखना चाहिए | क्यूकी जिसका Communication जितना अच्छा होता है उसका बिज़नेस भी बहुत अच्छी होती है | क्यूकी बात चित एक ऐसी कला है, जो दुश्मन को भी दोस्तों बना सकते हो | तो फिर अगर आपको बात चित करने कि कला आपके पास है तो आपके लिए कोई भी बिज़नेस करना मुश्किल नहीं है | अगर आपके पास बात करने कि कला है तो आप किसी को भी अपने बातो से सहमत करा सकते है |
4. Convenience - Convenience का मतलब होता है सुविधा | आप Customers या Prospects को अच्छी सी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराये, जिसे आपका प्रॉस्पेक्ट को आपकी प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज को समझने में आसानी हो | Prospect ओर Customers को Comfortable महसूस होना चाहिए | जब वो लोग आपके पास हो, ताकी आपकी कंपनी के सारे प्रोडक्ट ओर सर्विसेज को अच्छे से समझ सके |
तो ये थे 4'C जो ऊपर आपको बताया गया है | इन 4'C कि मद्दत से आप अपने बिज़नेस को Grow कर सकते है ओर ज़्यदा से ज़्यदा Prospect या Customers को प्रोडक्ट्स या सर्विसेज sell कर सकते है |
दोस्तों अगर आपलोगों को हमारे इस post से कुछ सिखने को मिला होगा तो, जरूर अपने दोस्तों से SHARE करें 🙏 |
धन्यवाद 🙏
Post a Comment
0 Comments
If You Have Any Question Then Ask Me Frequently .