Affiliate Marketing किसे कहते है ?

 Affiliate Marketing किसे कहते है ?



- Affiliate Marketing एक मार्केटिंग करने का एक प्रोसेस है ! जिसमे एक Affiliate Marketer किसी ओर कंपनी के Brand या किसी ओर के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया में एडवरटाइजिंग कर के उसके प्रोडक्ट्स को sell करना !  Sell करने के बदले में ही एक Affiliate Marketer को कुछ Commission मिलता है ! इसी प्रक्रिया को ही affiliate marketing कहते है  !

Affiliate Marketing इस covid-19 के कारण भारत देश में तेजी के साथ फेल रही है  ! क्यूकी  Covid - 19 ने हमें ये तो सीखा दिया की घर में रह के भी पैसे कमाया जा सकता है  ! ओर इसी कारण Affiliate Marketing अब भारत में बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है  !

क्यूकी Affiliate Marketing करने के लिए सिर्फ आपको एक Affiliate Link ओर साथ में Mobile Phone ओर Internet Connection होने से आप बहुत अच्छा कमा सकते है  ! सबसे बड़ी बात ये है की Affiliate Marketing में आप सिर्फ 2-3 घंटा समय दे के पचास हज़ार से ज़्यदा कमा सकते हो महीने के , वो  भी घर बैठे !

इस Lockdown में बहुत लोगो ने अपने बिज़नेस को online कर लिए ! ओर Affiliate Marketing में अपना प्रोडक्ट ओर कोर्स को sell कर रहे ! 

Post a Comment

0 Comments