Network Marketing badnaam kyu hai | नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम क्यों है |

नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम क्यों है

MLM badnaam kyu hai
MLM badnaam kyu hai

- नेटवर्क मार्केटिंग आखिर भारत  में बदनाम क्यों है | इसे जानने के लिए हमलोगों को थोडा नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास जानना पड़ेगा | तो चलिए इसे जानने का कोशिश करते है की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग भारत में बदनाम क्यों है |

दोस्तों जैसे की आप सभी को पता होगा, अगर आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहे होंगे तो - दुनिया  का सबसे पहला नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Avon है जिसका स्थापना सन 1886 में USA में हुआ था | इसके बाद में Amway की स्थापना हुआ सन 9 nov 1959 को USA में ही हुआ | Amway का स्थापना Jay Van Andel and Rechard Devos ने मिल के स्टार्ट किया था | मार्केटिंग में जैसे ही Amway का प्रोडक्ट्स आया लोगो में डायरेक्ट सेल को ले के रूचि अचानक सा बढ़ने लगा | और देखते ही देखते Amway USA का नंबर 1 डायरेक्ट सेल कम्पनी बन गया | Amway धीरे धीरे पुरे दुनिया में छा गया | इतनी सारी Amway को सफलता मिलने के बाद Amway ने अपना बिज़नेस भारत देश में भी करना चाहा | लेकिन भारत देश में नेटवर्क मार्केटिंग वेध नही था | जिस कारन पहले Amway और कुछ कंपनियो ने मिल कर कुछ नेटवर्क मार्केटिंग का नियम बनाया गया | और आखिर सन 1996 में मुंबई में अपना पहला ऑफिस बनाया | 

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का शुरुवात 

- सन 1996 में Amway ने अपना पहला ऑफिस मुंबई में खोला | और इसके बाद देखते ही देखते भारत देश में भी छा गया | हिंदुस्तान में नेटवर्क मार्केटिंग एक नया कांसेप्ट था , इसीलिए देखते ही देखते Amway को भारत में छाने में समय भी नही लगा | 
तब जाने के बहुत सरे भारत के स्वदेशी कंपनी भी नेटवर्क मार्केटिंग का बनना शुरू हो गया | अभी तक भारत देश में नेटवर्क मार्केटिंग वेध नही था फिर भी भारत में बहुत ज्यदा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ओपन होना शुरू हो गया था | 
और इसी बीच मोके का फयदा उठा कर | कुछ कंपनिया रातो रात फरार हो गया | और इस तरह से धीरे धीरे अनेको कंपनियों ने लोगो को चुना लगाया और रातो रात फरार हो गया | जिसके बाद लोगो का नेटवर्क मार्केटिंग से विश्वास हटने लगा | और लोग नेटवर्क मार्केटिंग को गलत कहना शुरू कर दिए | 

सरकार ने तब जा के डायरेक्ट सेल्लिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में दिलचस्पी दिखाते हुवे | डायरेक्ट सेल्लिंग और नेटवर्क मार्केटिंग को जानने का कोशिश किया गया और अन्ता, सन 12 sept 2016 को भारत सरकार ने डायरेक्ट सेल्लिंग पे नया गाइडलाइन्स लाया गया | भारत में डायरेक्ट सेल्लिंग के गाइडलाइन्स के साथ साथ भारत में डायरेक्ट सेल्लिंग को ले के एजुकेशन में भी धयान दिया गया  | 

नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम क्यों 

  1. भारत सरकार का गाइडलाइन्स आने से पहले ही बहुत सारी कंपनियों ने लोगो का पैसा लेके रातो रात फरार हो गये | जिस वजह से लोगो का इस बिज़नस से भरोसा उठ गया | उदाहरण - अपने Speak Asia का नाम सुना होगा , जो की एक डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी थी \ जोरातो  रात लोगो का पैसा ले के फरार हो गये थी | इस तरह की बहुत सारी कंपनियों से लोगो को चुना लगाया |
  2. नेटवर्क मार्केटिंग के नाम से बहुत सारी पोंजी स्कीम वाली कंपनिया आया , जो लोगो को लुभावना दे के लोगो को चुना लगाया और रातो  रात फरार हो गए | 
  3. नए प्रोस्पेक्ट को गलत तरीके से invite करना |
  4. प्रोस्पेक्ट को झूट बोल के कंपनियों के सेमिनार में बुलाना | 
  5. प्रोस्पेक्ट को झुटा सपने दिखा कर कंपनियों में जोइनिंग करवाना |
  6. कंपनियों के बारे गलत जानकारी देकर प्रोस्पेक्ट को बिज़नस में ज्वाइन करना | 
  7. प्रोस्पेक्ट के साथ झूठा वादा करना | जो कभी पूरा न कर सके |
  8. प्रोस्पेक्ट को जॉब के नाम से invite करना |
  9. प्रोस्पेक्ट को अधूरी जानकारी देना | 
  10. ज्यदातर डायरेक्ट सेलर अपना लगाया हुवा पैसा भी न कमा पाना |
  11. नेटवर्क मार्केटिंग में 90 % डायरेक्ट सेलर का फ़ैल होना |
  12. डायरेक्ट सेलर के द्वारा गलत जानकारी लोगो तक पहुचना |
  13. डायरेक्ट सेलर के पास नेटवर्क मार्केटिंग का अध अधुरा ज्ञान होना |
  14. consumer का मनी रिफंड नही करना |
  15. consumer के बचे हुवे प्रोडक्ट्स को कंपनियों द्वारा वापस न लेना |
  16. कंपनियों के पास लीगल डाक्यूमेंट्स न होना |
  17. कंपनियों द्वारा सही नेटवर्क मार्केटिंग का ज्ञान न बटना |
  18. डायरेक्ट  सेलर कुछ माह में ही लखपति बनने का सपना देख के नेत्त्वोर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करना |
  19. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के कुछ डिस्ट्रीब्यूटर बहुत ख़राब होते है | लोगो का पैसा कंपनी के नाम पे ले के कंपनी को बदनाम करते है | और बहार जेक के यही लोग लोगो को नेगेटिव करते है | 
  20. ज्यदातर नेटवर्क अर्केतिंग कंपनियों का payout अपने डायरेक्ट सेलर को सही समय पे मही देते है |
  21. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया अपने नए डायरेक्ट सेलर के प्रोडक्ट्स को भी बहुत लेट से देते  है | जिस कारन बहुत सरे लोग इस बिज़नस को छोड़ देते ही | और बहार जेक के यही लोग लोगो को नेगेटिव करते है | 
  22. कंपनियों के payout और प्रोडक्ट में कमिया |
  23. कंपनियों का ऑफिस बार बार बदलना |

दोस्तों ये सारे कुछ पॉइंट है  जो मेने अपने डायरेक्ट सेल्लिंग करने के दौरान लोगो से जाने का मौका मिला | बहुत  सारी भारत में भारत के कंपनियों ने ही कितने लोगो को बेवकूफ बनाया और लोगो का पैसा ले के रातो रात फरार हो गये | नेटवर्क मार्केटिग कंपनियों के द्वारा बड़ी बड़ी  बाते करना जो उससे पूरा नामकर पाए | मेने अपने डायरेक्ट सेलर के अनुभव से मेने देखा की ज्यदातर डायरेक्ट सेलर ही फ्रॉड होते है | जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के नाम ले के लोगो से पैसा लेते है | और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को बदनाम करते है | इस बिज़नस में ज्यादातर डायरेक्ट सेलर का इस बिज़नस में सक्सेस न होना | बहुत सारी लोग इस बिज़नस को बहुत जल्दी छोड़ देते है | ऐसे लोग रातो रात लखपति बनने का खवाब रखना | 

दोस्तों  अपने पढ़ा की किस तरह से भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का स्थापना हुआ | और बाद में कैसे नेटवर्क मार्केटिंग भारत में बदनाम हुआ | आशा करता हु की आपको इस पोस्ट को  पढने के बाद कुछ सिखने को मिला होगा |
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में काम करते है और चाहते है की भारत में नेटवर्क मार्केटिंग के बारे लोगो में जो गलत जानकारिय  है तो अपने आप से वादा करो की कभी भी किसी भी प्रोस्पेक्ट को झूठ बोलके invite अपने बिज़नस में नही करोगे |  




एक सलाह : - अपना पढाए और नौकरी छोड़ के नेटवर्क मार्केटिंग करने का भूल न करे | हा पढाए और नौकरी तब छोड़ सकते है जब आपको लगे की में नेटवर्क मार्केटिंग में अब अच्छा कर सकता हू |


- दोस्तों अगर आप लोगो को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो , हमारे इस पोस्ट को अपने टीम और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | साथ ही साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक में भी शेयर कर सकते है |

Follow me 

Post a Comment

0 Comments