5P Meaning in Direct Selling Business In Hindi
What is 5P In Direct Selling Business -
- कोई भी डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को सफलता पाने के लिए, इन 5P पर जोर दिया जाता हैँ ! यदि कंपनी इनसब पर अच्छे से काम करें ओर जोर दे तो कंपनी को सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता हैँ !
5P in Direct Selling |
दोस्तों आज हम 5P के बारे में बात करेंगे ! आखिर ये 5P term हैँ क्या, जो किसी भी कंपनी के लिए बहुत ही जरुरी होता हैँ ! हम जानने का कोशिश करेंगे की आखिर ये 5P होता क्या हैँ -
Types off 5P
1. Products
- कोई भी डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को लम्बे समय तक चलने के लिए, उस कंपनी के प्रोडक्ट पर निर्भर करता हैँ ! कंपनी का products यूजर फ्रेंडली हैँ या नहीं ! ऐसा प्रोडक्ट होना चाहिए जो हर कोई इस्तेमाल करता हो ! मार्केट में डिमांड हो ज़्यदा से ज़्यदा ! इसीलिए किसी भी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी के लिए, उस कंपनी के प्रोडक्ट पर निर्भर करती हैँ की या कंपनी लम्बे समय के लिए हैँ या नहीं !
प्रोडक्ट का मार्केट में डिमांड के साथ साथ प्रोडक्ट्स का गुणवत्ता भी सही होना चाहिए ! जितना अच्छा कंपनी के प्रोडक्ट का गुणवत्ता होगा उतना ही ज़्यदा मार्केट में डिमांड होगा !
2. Price ( मूल्य )
- Price ( मूल्य ) किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के लिए बहुत ही ज़्यदा मायने रखता हैँ ! प्रोडक्ट का मूल्य ऐसा होना चाहिए जिसे देख कर कस्टमर, कंपनी की प्रोडक्ट की ओर आकर्षित हो ! प्रोडक्ट की मूल्य ऐसा नहीं होना चाहिए की, प्रोडक्ट की मूल्य को देख कर कस्टमर भाग जाये !
यहाँ मेरा कहने का मतलब हैँ की, प्रोडक्ट के गुणवत्ता के अनुसार प्रोडक्ट की Price (मूल्य) होना चाहिए ! गुणवत्ता अगर अच्छा हो तो मूल्य में ज़्यदा दिक्कत नहीं होती हैँ ! अगर वही प्रोडक्ट की क्वालिटी या गुणवत्ता अच्छा ना हो ओर प्रोडक्ट की मूल्य ज़्यदा हो तो इससे कस्टमर भाग जाते हैँ कंपनी की ओर देखना पसंद नहीं करते हैँ ओर किसी को सलाह करते हैँ !
3. Plan
- Plan किसी भी कंपनी का हार्ट होता हैँ ! जितना अच्छा आपका plan होगा उतना ही ज़्यदा लोग कंपनी में काम करने के लिए तैयार हो जायेंगे ! Plan simple होना चाहिए, जिसे समझने में कस्टमर को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े ! जितना आसान Plan होगा उतना ही कस्टमर plan को समझेंगे ओर join भी करेंगे ! Plan में हर एक चीज को अच्छे से साधारण शब्दो में लिखा हुआ होना चाहिए | जिसे पढ़ के कोई भी इंसान आपके plan को अच्छे से समझ सके !
Plan में -
Rank Upgradation
Income
Payout
Repurchasing
ये सभी अच्छे तरीके से साधारण शब्दो में हो, ताकी कस्टमर को समझने में कोई दिक्कत ना हो !
4. People
- People (लोग), आओ जिस कंपनी में काम कर रहे हैँ !
वहाँ के लोग कैसे -
क्या वहाँ के लोग एक दूसरे को मदद करते हैँ ?
क्या वहाँ के लोग बिज़नेस मीटिंग करते है ?
क्या वहाँ के लोग आपको मदद करते हैँ ?
क्या वहाँ के लोग आपके बिज़नेस में आपकी मदत करते हैँ ?
क्या वहाँ के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते है ?
क्या वहाँ के लोग सिखने में जोर देते है ?
अगर उस कंपनी में काम करने वाले में ये सभी क्वालिटी हा में हैँ तो, वहाँ का बिज़नेस भी बहुत अच्छा होगा ! ओर अगर ना में हैँ तो फिर बहुत दिक्कत होंगी !
5. Payout
- अगर ऊपर बताये गये सभी ठीक हैँ तो बिज़नेस तो होगा इसमें कोई सक नहीं ! लेकिन Payout अच्छा होना चाहिए !
Distributor के लिए अच्छा payout बनना चाहिए !
सही समय में डिस्ट्रीब्यूटर्स को Income जाना चाहिए !
ऊपर बताये गये सभी 5P पर कोई भी कंपनी काम करती हैँ तो वाह कंपनी बहुत ही जल्दी सफलता पायेगा !
Post a Comment
1 Comments
My name Anand kumar in form up
ReplyDeleteIf You Have Any Question Then Ask Me Frequently .