DIRECT SELLING
क्या MLM कंपनियों के पास खुद का Manufacturing होना चाहिए | Is it Compulsory to MLM have own Manufacturing ?
क्या MLM कंपनियों के पास खुद का Manufacturing होता हैँ ?
-दोस्तों अपने बहुत सारे लोगो को कहते सुना होगा की, मेरी कंपनी की खुद की मैन्युफैक्चरिंग हैँ और दूसरे कंपनियों को निचे दिखाने का कोशिश करने लगते हैँ! और दूसरे कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर को अपने अपने कंपनी में Join कराने के लिए सिर्फ नाकाम कोशिश करते हैँ !
जबकि सच बात ये हैँ की जो लोग खुद की मैन्युफैक्चरिंग की बात करते है उसमे से ज़्यदातर लोगो को खुद पता नहीं होता हैँ की MLM कंपनियों के पास खुद का मैन्युफैक्चरिंग होना चाहिए या नहीं !
दोस्तों आज में आपको इसके बारे में बारिकी से समझा रहा हूँ इसके लिए आपको Post को पूरा पढ़ना पडेगा ! नहीं तो कहते हैँ ना Little Knowledge is dangerous of us.
- सबसे पहले तो आप ये जान ले की भारत के Direct Selling के Guideline में कही नहीं लिखा हैँ की MLM कंपनियों के पास खुद का MANUFACTURING होना चाहिए ! इसीलिए ये सब बकवास हैँ की, MLM कंपनियों के पास खुद का MANUFACTURING होना चाहिए !
भारत में ज़्यदातर MLM कंपनियों के पास तो खुद का मैन्युफैक्चरिंग ही नहीं हैँ इसका मतलब ये नहीं की वो सभी कंपनिया FRAUD हैँ !
आगे समझाने से पहले में आपको direct selling के बारे बताना चाहूंगा : -
Direct selling क्या हैँ : - Direct Selling का मतलब सीधा व्यापार होता हैँ ! इसका मतलब किसी
भी Products को सीधा कंपनी से कस्टमर तक पहुंचना ही Direct selling कहते है !
जैसे : - Manufacturing - Company - Customers .
Example से समझें जैसे कोई भी produtcs मैन्युफैक्चरिंग होता हैँ, उसके बाद कंपनी में जाता है फिर उसके बाद सीधा कस्टमर तक ! इसे ही सीधा व्यापार या direct selling कहते है !
- ज्यादातर MLM कंपनियों के पास जब खुद का products नहीं होता हैँ तो फिर कहा से products लाते हैँ !
दोस्तों MLM कंपनियों के पास चार तरीके से Products हो सकता हैँ : -
1.मैन्युफैक्चरिंग खुद का , लेकिन Products घटिया quality का !
2. मैन्युफैक्चरिंग खुद का, लेकिन Products भी बढिया quality का !
3. मैन्युफैक्चरिंग दुसरो का, लेकिन Products की Quality भी घटिया !
4. मैन्युफैक्चरिंग दुसरो का, लेकिन Products की quality भी बढिया !
आपको में यहाँ कुछ कंपनियों का नाम बता रहा हूँ जिसका खुद का मैन्युफैक्चरिंग होता हैँ : -
1. AMWAY
2. ORIFLAME
3. HERBAL LIFE
4. FOREVER LIVING etc.
जिसके पास खुद का मैन्युफैक्चरिंग नहीं हैँ लेकिन फिर भी दूसरे से Products मंगवाता हो, वैसे एक भारत के बड़े कंपनी का नाम हैँ -
1. Vestige
2. Asort
3. ITM
4. RCM
5. Modicare
दोस्तों अब आपके पास चाहिए चार तरीके के MLM कंपनिया हैँ, फिर में अगर मुझसे पूछो तो आपको, वैसे कंपनी में Join करना चाहिए ! जिस कंपनी का Products अच्छा होता हैँ और margin भी अच्छा खासा !
लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की यहाँ तो चार तरह के कंपनियों में दो कंपनियों के पास अच्छा products है ! अगर आप ऐसा सोच रहे हैँ तो में आपको सलाह दूंगा की आप ऐसे कंपनी को choose करें जिसका Products बहुत अच्छा हो, और साथ ही साथ Profit( Payout ) भी !
दोस्तों एक Post को लिखने में बहुत मेहनत लगता हैँ अगर इस post से आपको कुछ सिख मिला होगा तो जरूर हमारे इस post को अपने team में Share करें और Comments भी करें ! हमें पता हैँ आप इतना तो कंजूस नहीं होंगे की अच्छा लगने k बाद भी आप share ना करें !
Author
Prem Raj Mahto
Post a Comment
1 Comments
Very good knowledge. Thanks
ReplyDeleteIf You Have Any Question Then Ask Me Frequently .